प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को देवघर के प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baidyanath Temple) और इसी परिसर में स्थित मां पार्वती के मंदिर में पूजा-अर्चना की. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शंकर के 12 ज्योतिलिंर्गों में से देवघर के बाबा बैद्यनाथ एक है. इसकी प्रसिद्धि मनोकामना ज्योतिर्लिंग के रूप में है. पीएम नरेंद्र मोदी यहां पूजा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं. हालांकि, इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने भी इस मंदिर में पूजा-अर्चना की थी, लेकिन तब वो प्रधानमंत्री नहीं थीं.